Magazine

Current Issue

FURNITURE DESIGN

IKEA Unveils Unconventional, Versatile G...

MACHINERY & TECHNOLOGY

Chromasonic Reimagines Synesthesia with ...

क्यों आधुनिक घरों में क्वीन साइज बेड बनता जा रहा है आदर्श फर्नीचर

FDT Bureau

क्यों आधुनिक घरों में क्वीन साइज बेड बनता जा रहा है आदर्श फर्नीचर

होम फर्नीचर (Home Furniture) में मल्टी टास्किंग लक्ज़री मॉड्यूलर फर्नीचर (Luxury Modular Furniture) के बढ़ते चलन में बेड का अहम् रोल होता है। समय के साथ इसके बनावट, इसकी फिनिशिंग और इसके साइज़ में काफी चेंजेस आ चुके हैं। यही वजह है कि फर्नीचर मैन्युफैक्चरर्स भी समय – समय पर ऐसे फर्नीचर बना रहे है, जो घरों को ना केवल Aesthetic Look दे रहे हैं बल्कि इनका इस्तेमाल भी कई तरह से किया जा सके।  

वर्तमान में कई साइज़ के बेड मैन्युफैक्चरर्स तैयार करवा रहे हैं, जिसमें किंग साइज, क्विन साइज, नार्मल डबल बेड और दीवान शामिल हैं। मगर क्यों आज के दौर के आधुनिक घरों में क्वीन साइज (Queen Size) बेड का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है ? दरअसल लगभग 7 फुट लंबा, 6.5 फुट चौड़ा और 2.5 फुट तक ऊँचे इस बेड के इस्तेमाल से कई फायदें है।  

एक तरफ क्वीन साइज़ के बेड रखने के बाद दूसरे साइड में अलमीरा और ड्रेसिंग टेबल पुरे कमरे को लैविश लुक देता है। इसके साथ ही इस बेड में स्टोरेज की काफी क्षमता होती है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा सामान को स्टोर किया जा सकता है। ये पूरी तरह से हाइड्रोलिक सिस्टम पर बना होता है। इसपर दो लोग आसानी से सो सकते हैं। 

उचित मूल्य और डिफरेंट डिज़ाइन बाज़ार में कंज्यूमर्स के बीच इसे सबसे अधिक लोकप्रिय बनाते हैं। चूंकि बॉक्स संरचना चलन में ज्यादा हैं, इसलिए इसे बिना किसी मदद के आसानी से अलग किया जा सकता है और जोड़ा भी जा सकता है। इसके पार्ट्स बेहद हल्के होते हैं इसलिए इसे इसे आसानी से एक स्थान से दुसरे स्थान तक स्थानांतरित किया जा सकता है। बाजार में इसके लिए बिस्तर, तकिए और चादरें आसानी से उपलब्ध होते हैं। 

ऐसा नहीं है कि घर बनाने से लेकर उसमें लगने वाले फर्नीचर का कल्चर सिर्फ टियर 1 या 2 टाइप के सिटी तक ही सिमित है, बल्कि ये छोटे शहरों, कस्बों और ग्रामीण इलाको में भी अपना पाँव पसार चुका है। जिसको लेकर उसी रफ़्तार से फर्नीचर की दुकानें (Furniture Shop) भी खुलती जा रही है, जहां नई तकनीकि के रेडीमेट फर्नीचर (Ready-made Furniture) देखने को मिल जायेंगे।

RELATED TAGS

GET WEEKLY NEWSLETTER

ABOUT FURNITURE DESIGN & TECHNOLOGY

Furniture Design India and the magazine FURNITURE DESIGN & TECHNOLOGY (FDT magazine) are from the trusted 22-year-old media house of SURFACES REPORTER and PLY REPORTER.

FDT is a B2B monthly bilingual magazine from India that shares the pulse of the furniture business in India and connects the manufacturers, OEMS, product designers, architects, showrooms, designers and dealers.

Read More
;

© 2023 Furniture Design and Technologies.. All Rights Reserved. Developed by eyeQ Advertising